एक माह तक बंधक बना दुष्कर्म करने का आरोप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एक महिला ने युवक पर बंधक बनाकर एक माह से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर बच्चों के साथ मारपीट करता था। युवक के चंगुल से किसी प्रकार छूट कर वह पति के घर पहुंची। बंधक बनाने की शिकायत करने युवक के घर गई तो उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़िता ने युवक व उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।
मऊदरजवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव में रहने वाले एक युवक के खिलाफ मऊदरवाजा थाने में तहरीर दी है। इसमें कहा कि 24 फरवरी को वह पांच साल की पुत्री और तीन साल के पुत्र को दवा दिलाने फर्रुखाबाद जा रही थी। रास्ते में युवक मिल गया, वह बात करने लगा और पूछा कहा जा रही है। बच्चों को दवा दिलाने जाने की बात कहीं। युवक ने साथ चलने के लिए कहा, उसके मना करने पर युवक उसको दोनों बच्चों के साथ जबरन अज्ञात जगह ले गया। वहां पर बच्चों और उसको बंधक बनाकर रखा। उसके साथ दुष्कर्म करता था, विरोध करने पर बच्चों के साथ मारपीट कर मारने की धमकी देता था। 29 मार्च को किसी प्रकार वह वहां से छूट कर बच्चों को लेकर भाग कर पति के घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। पति को साथ लेकर युवक के घर शिकायत करने गई तो युवक के परिवार वालों ने उल्टा उसी को गाली गलौज कर मारपीटकर भगा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।