अपने आस-पास पैनी नजर रखें पूर्व सैनिक

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को सेना की सेना आयुध कोर का 248 वां स्थापना दिवस पूर्व सैनिकों नें धूमधाम के साथ मनाया| जिसमे पूर्व सैनिकों को उनके समाज के प्रति कर्तव्यों को बताया गया| पूर्व सैनिकों को सलाह दी गयी की वह अपने आस-पार हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर जरुर रखें|
सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट बेबर रोड़ पर एक क्लीनिक पर आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला प्रचारक प्रवीण आदि नें दीप प्रज्वलित कर किया| इसके पूर्व सैनिकों को बताया गया कि जिस तरह से नौकरी में रहकर देश ककी सीमा की सुरक्षा में अपनी जान की बाजी लगाकर की, ठीक उसी समय सेवानिवृत होनें के बाद उनकी जिम्मेदारी कम नही हुई है| पूर्व सैनिक जहाँ भी रहें वह अपने आस-पास पैनी नजर जरुर रखे| जिससे आस-पास की गतिविधियाँ उन्हें पता रहें| वहीं पूर्व सैनिक दूसरे की मदद के लिये आगे आयें| यदि किसी पूर्व सैनिक की कोई समस्या है तो पूर्व सैनिक मिलकर उसका मुकाबला करें| आयोजक पूर्व कैप्टन वीपी सिंह, बीजेपी नेता मुकेश राठौर, संयोजक पूर्व सूबेदार विजय शुक्ला, पूर्व सूबेदार वीके त्रिपाठी आदि रहे| संचालन सुधा पाण्डेय नें किया|