योगी सरकार नौ अरब रुपये से बदलेगी रामनगरी की सूरत,पहली क़िस्त जारी

LUCKNOW Politics Politics-BJP UP NEWS धार्मिक सामाजिक सुविधाएँ

लखनऊ:अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्रीराम मंदिर के साथ ही जन्मभूमि के आस-पास के क्षेत्र को भी विकसित करने की कवायद तेज हो गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पहली पारी से ही रामनगरी की सूरत बदलने के लिए गंभीर दिख रहे हैं। उन्होंने पिछली सरकार में अयोध्या के कई दौरे भी किए।

अब मंदिर निर्माण के साथ योगी सरकार ने शहर की सूरत बदलने को लेकर रोडमैप तैयार कर लिया है योगी आदित्यनाथ सरकार लगभग नौ अरब रुपये की लागत से जन्मभूमि तक सुगम पहुंच के लिए सड़कों को चौड़ी,सुंदर और सुविधायुक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है।

इसके लिए पहली किश्त के रूप में 107 करोड़ रुपये शासन की ओर से जारी कर दिए गए हैं।लोक निर्माण विभाग को तय समय में कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सहादतगंज से नया घाट मार्ग के मेन स्पाइन रोड,जिसकी लंबाई तकरीबन 12.940 किलोमीटर है के निर्माण की कुल लागत 7.97 अरब रुपये है। इसकी पहली किश्त के रूप में एक अरब रुपये की वित्तीय स्वीकृति दे दी गई है।

वहीं सहादतगंज-नया घाट मार्ग के सुग्रीव किला होते हुए श्रीराम जन्मभूमि तक कुल लंबाई 0.566 किमी के लिए चार लेन मार्ग के निर्माण की योजना है।

इसके लिए 39.43 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है, जिसमें से 3.98 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

फैजाबाद-अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए जन्मभूमि तक के मार्ग निर्माण और भूमि-भवन के क्रय व पुनर्वास के लिए 62.78 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें से 3.10 करोड़ रुपये जारी कर दिया गया है।