केशव मौर्य बोले:हनुमानजी भगवान,उनको लेकर ठीक नहीं जातिवादिता की राजनीति

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP धार्मिक

हरदोई: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने घटिया राजनीति को लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं बताया। दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 1984 में सिख दंगों को लेकर राजीव गांधी के भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव के सवाल पर बाले आम आदमी पार्टी क्या करती है, क्या कहती है? इस पर बोलने की जरूरत नहीं हैं, लेकिन इतनी घटिया राजनीति ठीक नहीं है। वहीं हनुमानजी को भगवान बताया।

विधि मंत्री ब्रजेश पाठक की मां की शनिवार को तेरहवीं संस्कार में शामिल होने मल्लावां आए उप मुख्यमंत्रीे हेलीपैड पर पत्रकारों से मिलें। मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सरकार के खिलाफ बयानबाजी के पर कहा कि वह तो भाजपा के पक्ष में और सपा, बसपा एवं कांग्रेस के खिलाफ बोल रहे हैं। राम मंदिर निर्माण पर कहा कि जल्द ही अयोध्या में जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर जरूर बनेगा। कुंभ में साधु-संतों को मंदिर निर्माण के आश्वासन पर बोले कि पूज्य साधु-संतों एवं तीर्थ यात्रियों का मेला में स्वागत है। कहा कि हनुमानजी भगवान हैं। भगवान को लेकर राजनीति एवं जातिवादिता से जोडऩा ठीक नहीं है। सूबे की सरकार आमजन, किसानों के हित के कार्यों को लगातार गति दे रही है। बिजली, सड़क एवं अन्य जनसुविधाओं को पिछली सरकरों से बेहतर किया गया है।