‘बा’ विद्यालयों में 12 पूर्णकालिक शिक्षिकाओं की तैंनाती

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग आठ महीनें के लम्बे इंतजार के बाद आखिर 5 बा विद्यालयों में 12 पूर्णकालिक शिक्षिकाओं की तैंनाती के साथ ही दो सहायक रसोईया  व एक लेखाकार की नियुक्ति कर दी गयी| अभी तक इन या विद्यालयों में पूर्णकालिक व पार्ट टाइम 23 शिक्षिकाएं तैनात है| अब इन विद्यालयों में शिक्षक की पर्याप्त संख्या हो गयी है|
बीते लगभग आठ महीने पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के 5 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में एक दर्जन पूर्ण कालिक शिक्षिकाओं की तैंनाती के साथ ही दो सहायक रसोईया व एक लेखाकार की नियुक्ति के आदेश जारी किये गये थे| लेकिन कार्यवाही की फाइल आगे नही बढ़ सकी और आठ महीने का समय गुजर गया| मंगलवार को वा विद्यालय राजेपुर में तीन, शमसाबाद में एक, नवाबगंज में चार,  बा विद्यालय कायमगंज व कमालगंज में दो-दो पूर्ण कालिक अध्यापिकों को नियुक्त हुई। सभी को नियुक्ति पत्र भी दिये गये|
चयन कमेटी में यह से शामिल
नियुक्ति समिति में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, डायट प्राचार्य, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर शामिल थे।