जनपद स्तर पर ’’कोरोना दैवीय आपदा प्रकोष्ठ’ हुआ गठन

FARRUKHABAD NEWS कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के आदेश पर जनपद स्तर पर ’’कोरोना दैवीय आपदा प्रकोष्ठ’’ किया गया है| जिससे जनसमान्य को काफी राहत मिलेगी|
नोवल कोरोना वायरस (कोविड- 19) माहमारी के चलते हुए आम जन-मानस में बहुत से परिवार व व्यक्ति पीड़ित के रूप में चिन्हित हो रहे है, जिनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किये जाने की आवश्यकता है। इस दैवीय आपदा में मृत्योपरान्त, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना, परिवार रजिस्टर में मृत्यु का पंजीकरण करना, वरासत को दर्ज किया जाना, जो व्यक्ति सरकारी सेवा में थे, उनके परियजनों को सेवा में स्थापित किया जाना इत्यादि महत्वपूर्ण प्रकरण है।
डीएम ने इस संबंध में समस्त विभागों को निर्देशित किया है कि ऐसे प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण अनिवार्य रूप से 07 दिन में प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। वैद्यानिक अड़चन के कारण कितने दिनों में निस्तारण होगा, उसका उल्लेख आख्या में किया जाये।
डीएम ने निर्देश दिये कि इस महामारी में परिवार या व्यक्तियों का यदि किसी स्तर पर उत्पीड़न होता है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इन शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण पर अगले 02 माह तक सर्वोच्च वरीयता प्रदान करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए।