अनुपम दुबे गैंगेस्टर मामले में कोर्ट में पेश, 7 जुलाई को होगी आरोप पर सुनवाई

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) तकरीबन 25 साल पुराने गैंगेस्टर के मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे को न्यायालय में पेश किया गया| जिसके बाद आरोप की सुनवाई के लिये आगामी 6 जुलाई की तारीख निहित की है|
बीते 14 दिसंबर 1997 को तत्कालीन कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नें मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे कहा था कि पड़ोसी जनपद कन्नौज के छिबरामऊ निवासी नेम कुमार उर्फ बिलैया अपने साथी फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरटटा निवासी अनुपम दुबे के साथ मिलकर गिरोह चलाता है| पुलिस नें मुकदमें में चार्ज शीट दाखिल कर दी गयी तो पत्रवाली कानपुर कोर्ट में सुनवाई हेतु भेज दी गयी| कुछ समय बाद हाई कोर्ट के आदेश पर पत्रवाली पुन: स्थानीय कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दी गयी| लेकिन वह पत्रवाली बीच से ही गायब हो गयी| बीते तकरीबन एक माह पूर्व कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल ने पत्रावली की दूसरी प्रति फतेहगढ़गैंगेस्टर न्यायालय में दाखिल कर मुकदमें में सम्मन तामिल करा दिये| जिसके बाद बुधवार को बसपा नेता अनुपम दुबे को इसी मामले में जनपद मैनपुरी की जेल से कड़ी सुर क्षा व्यवस्था में फतेहगढ़ न्यायालय लाकर पेश किया गया| न्यायालय नें आरोपी पर सुनवाई के लिए आगामी 6 जुलाई की तारीख तय कर दी है|