फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को रेलवे स्टेशन से पंडाबाग तक अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा| जिला प्रशासन नें इसकी रणनीति भी तय कर ली है|
दरअसल बीते शुक्रवार को रेलवे रोड़ पर अतिक्रमण का चिन्हांकन करानें के दौरान व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष तब आग बबूला हुए जब उनकी खुद का भवन अतिक्रमण की जद में आ गया| लोगों का कहना था कि विरोध तो ठीक है लेकिन जब शहर में अन्य जगह पर व्यापारियों की दुकानें टूट रहीं थी तो फिर उस समय व्यापार मंडल कहा चला गया था| जब खुद के भवन पर आंच आयी तो विरोध शुरू किया गया|
फिलहाल हंगामे के बाद व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी ने अपनी फेसबुक अकाउंट पर नगर मजिस्ट्रेट और अधिशाषी अशिकारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाये है| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि अधिकारी की मंशा शासन की योजना का ठीक से क्रियान्वयन करना है| उन्हें किसी से कोई विरोध नही है| सोमवार को रेलवे रोड़ से पंडाबाग तक अतिक्रमण हटाया जायेगा| जो भी पैमाइश के जद में आयेगा उसे तोड़ा जायेगा|
Comments are closed.