सैन्य अधिकारी के घर के ताले तोड़कर चोरी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सैन्य अधिकारी के घर के ताले तोड़कर नकदी व जेबरात साफ कर दिया गया| पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव दीनदयाल बाग बरेली हाईवे निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल विनोद प्रताप के पिता घनश्याम सिंह परिहार उपचार कराने छोटे पुत्र के पास गये थे| चोरों ने उसी का फायदा उठाकर उनके घर के ताले तोड़ दिये| जिसके बाद उनके घर के भीतर से 12 हजार की नकदी और जेबरात चोरी कर लिये| जब सैन्य अधिकारी अपने घर पंहुचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई| घटना में पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत कर ली है| विवेचना पांचाल घाट चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी को दी है|