हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से वृद्ध की झोपड़ी राख

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते लगभग 50 सालों से रह रहे वृद्ध की झोपड़ी आग लगनें से वह जलकर खाक हो गयी| जिससे वृद्ध सड़क पर आ गया| दमकल ने आग पर काबू पाया|
उत्तराखंड निवासी 90 वर्षीय फकीरे लाल शहर के रतन कोल्ड स्टोरेज कादरी गेट पर झोपड़ी डालकर रह रहे थे| वह जड़ी बूटियां बेंचकर अपनी गुजर कर रहे थे| उनके साथ में ही उनकी पत्नी बब्बी देवी भी रहती थी| लेकिन बीते लगभग दो साल पूर्व उसकी तबियत खराब होनें से वह अपनी पुत्री गुड्डो के घर दिल्ली चली गयी| फकीरे लाल यहाँ अकेले रह रहे थे| उनकी झोपड़ी के ऊपर से हाई-टेंशन लाइन निकली थी| जिसकी चिंगारी झोपड़ी के ऊपर गिर गयी| आस-पास के लोगों ने फकीरे लाल को बाहर निकाला| उनकी एक चारपाई और विस्तर को छोड़कर गृहस्थी का पूरा सामान जल गया| इसके साथ ही पड़ोस में लगे शीशम के पेड़ में भी आग लग गयी| सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पंहुची और दमकल को सूचना दी| कुछ देर में ही दमकल मौके पर आ गयी और उसने आग पर काबू पाया|