स्लीपर बसों को डग्गामारी में चलने की अनुमति नही

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों तथा नगर पंचायतों, तहसील मुख्यालयों पर अवैध पार्किंग तथा डग्गामार वाहनों के संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अवैध पार्किंग तो बंद ही कराई जाएगी, उसे चलाने वाले भी फंदे में आएंगे। इसके साथ ही डग्गामार वाहनों को तो पकड़ा ही जाएगा, साथ में वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन इसको लेकर सख्त हो गया है|
शनिवार को शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला व यातायात प्रभारी की अध्यक्षता में डग्गामार वाहनों के संचालकों की बैठक बुलायी गयी| प्रभारी निरीक्षक नें सख्त लहजे में कहा कि शासन की मंशा के अनुसार तय मानक ना होनें पर सड़क पर किसी भी कीमत पर डग्गामार वाहन चल नही सकेंगे| यदि बिना मानक के वाहन सड़क पर मिले तो वाहन स्वामी के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी| प्रभारी निरीक्षक ने तल्ख लहजे में कहा कि स्लीपर बसें किसी भी कीमत पर डग्गामारी नही कर सकेंगी| उन्हें सिर्फ सिंगल पार्टी बुक करनें की अनुमति मिलती है| लिहाजा वहीं करें| उससे डग्गामारी ना करें| इसके साथ ही बसों को खड़ें करनें का स्थान भी चयनित करें| सड़क किनारे स्लीपर बसें नही खड़ी होंगी| जिस जगह पर बसें खड़ी की जायेगी वह बस स्वामी की खुद की भूमि होनी चाहिए| उन्होने कहा की सभी डग्गामार वाहनों के चालक ड्रेस में रहेंगे| यातायात प्रभारी नें कहा की मैजिक और टैम्पों चालक अपनी एक यूनियन बनायें| और तय करें किस मार्ग पर कौन सा वाहन चलेगा| जिसकी जानकारी उन्हें भी दें| उन्होंने बताया कि कादरी गेट रत्नेश्वर मन्दिर के निकट टैम्पो अड्डा बनेगा वहीं गंगापार जानें वाले टैम्पों व मैजिक खड़ें करें| कोतवाल ने एक बस माफिया की क्लास भी लगा दी| बाद में उसकी काफी देर अकेले में कोतवाल से बातचीत होती रही| पंकज मिश्रा, विमल चतुर्वेदी, मनोज अग्निहोत्री, अमरदीप, रविन्द्र सिंह, गुंजन अग्निहोत्री, अनिल शुक्ला, श्यामवीर सिंह, अशोक भदौरिया, सुनील कुमार, रामलखन, रामरतन, पंकज मिश्रा, दिनेश पाण्डेय नवींन, राजकुमार आदि रहे|