ज्ञानवापी मस्जिद पर बोले योगी के मंत्री जहाँ जल है वहां शिव जहाँ शिव है वहीं कल्याण

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के दौरे पर आये योगी सरकार के मंत्री ने कई मुद्दों पर पत्रकारों से वार्ता की| वहीं उन्होंने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर मिले शिव लिंग पर कहा कि जहाँ जल है वहां शिव है और जहाँ शिव है वहीं कल्याण हैं|
पशुधन एवं दुग्‍ध विकास व अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह राजपूत के जहानगंज आवास पर पंहुचे औरकुछ देर रुकने के बाद निरीक्षण भवन पंहुचे| उन्होंने पत्रकारों को बताया कि विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन योगी सरकार ने रोजगार और रोजीरोटी देनें काकार्य किया है| विपक्ष जनता से जुड़े मुद्दे नही उठा रहा| उन्होंने कहा की अब 108 एम्बुलेंस की तरह ही 1962 नम्बर डायल करनें पर मोबाइल बैन पंहुचेगी| जिससे उपचार मिलेगा| सूचना देनें के अधिकतम एक घंटे के भीतर मोबाइल बैन पंहुचेगी| यूपी में जल्द 500 मोबाइल बैन सीएम योगी लोकार्पण करनें वाले हैं|
पत्रकारों ने सबाल किया की सरकार एक गाँव पर एक दिन में 30 रूपये खर्च कर रही है जबकि एक गाय का पेट केबल 30 रूपये में कैसे भरेगा| इस सबाल पर जबाब देनें पर मंत्री कतरा गये| उन्होंने कहा की जल्द ही यूपी से छुट्टा जानवरों की समस्या से पूरी तरह निजात मिलने वाली है| अधिकतर पशुओं के कान में टैग लगा है| जिससे यह पता चलेगा की पशु किसका है| जल्द ही छुट्टा पशु मिलने पर उसके मालिक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जायेगा| कब्जा की गयी सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर उस पर हरा चारा वोया जायेगा| वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर मिले शिव लिंग के विषय में विपक्ष ने फब्बारा (जल) बताया| इस पर मंत्री ने पलट बार किया| उन्होंने कहा कि जहाँ जल है वहां शिव है, जहाँ शिव है वहीं कल्याण है|सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, विधायिका डॉ० सुरभि गंगवार, पूर्व विधायक अमर सिंह, खटिक, धीरेन्द्र वर्मा, भाजयुमो जिलामहामंत्री राहुल राजपूत, रवि मिश्रा, विश्वास गुप्ता आदि रहे|