महिला की आपरेशन के बाद मौत, डॉ० दास और उनके पुत्र पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अधिवक्ता की पत्नी की आपरेशन के बाद मौत हो गयी| पुलिस ने तहरीर मिलनें पर डॉ० दास और उनके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|  पुलिस जाँच कर रही है| घटना की सूचना पर बार एसोसिएशन सचिव संजीब पारिया आदि डॉ० दास के अस्पताल पंहुचे| पुलिस ने भी जाँच की|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्रानगंज निवासी बृजेश पाण्डेय अधिवक्ता हैं| उन्होंने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि 13 मई 2022 को उनकी पत्नी अनुराधा पाण्डेय के पेट में दर्द हुआ| जिसका बाद उनका माडर्न अल्ट्रासाउंड सेठ गली से डॉ० प्रभात गुप्ता से अल्ट्रासाउंड कराया| जिसमे उनके पेट में हार्निया निकला| अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट लेकर वह कम्पाउंडर ऋषि के साथ डॉ० दास के नर्सिग होम फतेहगढ़ गये| जहाँ डॉ० विजय मोहन दास व उनका बेटा डॉ० अंकित मोहन दास ने अल्ट्रासाउंड देखनें के बाद आपरेशन की सलाह दी और फीस 22 हजार मांगी| जिसमे आपरेशन और दवाईयां शामिल थीं| आपरेशन की मना करनें के बाद भी चिकित्सक के कहने पर 10 हजार रूपये जमा कर दिये और 12 हजार अगले दिन देनें का वायदा कर दिया| आरोपी लगाया गया कि दोनों चिकित्सकों ने बिना रक्त समूह की जाँच किये आपरेशन कर दिया| जिसके बाद ओटी में बुलाकर कहा कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट गलत थी| लिहाजा पैकेट बदल गया है| अब 35 हजार तत्काल जमा करो| इसके अलावा दबा दवाएं खुद खरीद कर लायें| जब रुपया जमा करनें में असहमति व्यक्त की तो चिकित्सकों ने अशिष्टता से बात की| जो सीसीटीवी में रिकार्ड है| जिसे जाँच में शामिल करनें की अपील की गयी है| डॉ० अंकित दास आपरेशन के बाद दिल्ली चले गये| लेकिन उसके बाद किसी चिकित्सक को बार-बार बुलानें पर कोई देखनें तक नही आया| जिसके बाद उसकी लापरवाही के चलते 17 मई को शाम 6 बजे अनुराधा की मौत हो गयी| पुलिस ने धारा 304-ए व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच दारोगा दलवीर सिंह को दी गयी है|