ग्रामीणों के एसडीएम ने दर्ज किए बयान

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) जिलाधिकारी को किओ गयी शिकायत के आधार पर कोटे की जाँच करने पंहुचे एसडीएम सदर ने दोनों पक्षों के ग्रामीणों के वयान दर्ज किये| और उचित कार्यवाही का भरोसा भी दिया|

विकास खंड कमालगंज के ग्राम अहमदपुर देवरिया में पांच नवंबर को एडीओ एग्रीकल्चर जमुना प्रसाद जायसवाल की मौजूदगी कोटा चयन किया गया था| जिसमे मत अशोक कुमार की तरफ अधिक पड़े थे| तो वही अंकित कटियार को हार का सामना करना पड़ा था| जिस पर अंकित ने जिलाधिकारी से भेट कर एसडीओ पर पैसे लेकर कोटा चयन में धांधली करने का आरोप लगाया था| जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर अजीत कुमार को जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिये थे| सोमबार को एसडीएम सदर, थानाध्यक्ष संजय गुप्ता, बीडीओ रामजी जायसवाल गाँव पंहुचे और दोनों पक्षों के 50-50 ग्रामीणों के वयान दर्ज किये| साथ ही कोटा चयन की वीडियोग्राफी की सीडी भी साथ ले गए।

एसडीएम ने कहा कि वह सीडी देखकर तय होगा की क्या होना चाहिए| यदि सीडी में कमी मिली तो विधिक कार्यवाही होगी|