सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर बजाया तो होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन धार्मिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में धर्म गुरुओं के साथ बैठक की।डीएम ने सख्त निर्देश दिये की किसी भी दशा में सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर ना बजाएं जाये|
डीएम ने कहा कि सीएम योगी के सख्त निर्देश हैं कि मस्जिद एवं मंदिरों में लाउडस्पीकर की आवाज परिसर से बाहर ना जाये इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे धर्म गुरुओं का पूरा सहयोग मिला है, बहुत जगह खुद ही लाउडस्पीकर उतार लिए गये,आगे भी सहयोग की अपेक्षा की गई| उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी दशा में नए लाउडस्पीकर न लगाए जाये। धार्मिक कार्यक्रम व जुलूस को जिला प्रशासन से अनुमति लेकर ही आयोजित कराये। परम्परागत कार्यक्रम से हट कर कोई कार्यक्रम न कराया जाये। इसमें सभी धर्म गुरुओं से सहयोग की अपील की। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यदि कोई शान्ति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो यह बर्दाश्त नही किया जाएगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा| आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण/सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए और जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखे।  अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप आदि रहे|