ऋण वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को नगर की बैंकों का भ्रमण कर पीएम स्वानिधि योजना अंतर्गत ऋण वितरण की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने लंबित प्रकरणों को तत्काल स्वीकृत कर ऋण वितरण करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा की लापरवाही हुई तो कार्यवाही होगी|
डीएम गुरुवार को परियोजना अधिकारी जय विजय सिंह के साथ स्वयं यूनियन बैंक कादरी गेट, इंडियन बैंक ठंडी सड़क, पीएनबी बैंक रेलवे रोड फर्रुखाबाद का भ्रमण कर पीएम स्वानिधि योजना अंतर्गत ऋण वितरण की प्रगति का जायजा लिया। डीएम ने लंबित प्रकरणों को तत्काल स्वीकृत कर ऋण वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करें सभी बैंक प्रबंधक। उक्त योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति व वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । पीएम स्वानिधी योजना अंतर्गत जिन स्ट्रीट वेंडर्स को प्रथम ऋण का लाभ मिल चुका है उन्हें द्वितीय ऋण से लाभान्वित कराया जाए साथ ही साथ सभी वेंडर्स को डिजिटल लेनदेन हेतु प्रशिक्षण प्रदान कर क्यूआर कोड वितरण कर कैशबैक का भी लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक भी उपस्थित रहे।
आपको बताते चले की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में अभी करीब 18 फीसद रेहड़ी व पटरी दुकानदारों को ही ऋण का लाभ मिल सका है।  जनपद को 1500 का लक्ष्य मिला है, जिसमें 325 लाभार्थियों का ऋण मंजूर हो चुका है, जबकि 281 को ऋण दिया जा चुका है।
बाढ़ कटान वाली जगहों पर ग्रामीणों को झोपड़ी रखने से रोका जाए
डीएम व एसपी अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित ग्राम एवं बाढ़ कटान वाले क्षेत्रों का मौका मुआयना कर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित किया जाए। बाढ़ कटान वाली जगहों पर ग्रामीणों को झोपड़ी रखने से रोका जाए। विद्युत विभाग को जर्जर खंभे एवं तारों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को बाढ़ प्रभावित ग्रामों से कनेक्टेड मार्गों का निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बाढ़ के दृष्टिगत पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।