पुलिस ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियां जोरों पर हैं। शुक्रवार को पुलिस लाइन  में  बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। ड्रिल में पुलिस के जवानों ने दंगा निरोधी उपकरणों व वाहनों के साथ डेमोंस्ट्रेशन किया गया।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें माक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों की क्षमता का आंकलन किया| पुलिस के दो गुट बनाए गये एक तरह पुलिस और दूसरी तरफ पुलिस दंगाईयों के रूप में शामिल हुई| माक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनसे कैसे सख्ती से निपटा जाए तथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई के तहत बल प्रयोग किया जाए, इसके बारे में भी प्रशिक्षित किया गया। सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर, सीओ कायमगंज सोहराब आलम आदि रहे|