डीडीओ को नही मिली सामूहिक इज्जतघर के विकास की चाबी, ताला तोड़कर किया प्रवेश

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) ग्राम पंचायतों में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय भी अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने लगे हैं। सामुदायिक शौचालयों में निर्माण में गड़बड़ी की पोल अब खुलने लगी है।
शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक अचानक विकास खंड नवाबगंज के ग्राम कक्योली में बने सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करनें पंहुचे| उन्हें सामुदायिक शौचालय पर ताला लटका हुआ मिला| चाबी ना मिलने पर उन्होंने ताले को ईट द्वारा तुडवाकर दरवाजे को खोला| जहां अंदर सारी व्यवस्थाएं फेल दिखी शौचालय में बिजली, पानी और पानी की टंकी का काम अधूरा था। आपको बताते चले कि दो वर्ष पूर्व लाखों रुपये के बजट से सामुदायिक शौचालय बनवाया गया था| लेकिन वो भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस शौचालय को गांव के अंदर बनवाना चाहिए था उसे गांव से काफी दूर बना दिया गया| जिससे ग्रामीणों को उससे कोई लाभ नहीं है। खैर लाभ हो भी तो कहा से जब शौचालय में सब व्यवस्थाएं अधूरी पड़ी हुई है।