दूसरी पत्नी रखने के मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष को नोटिस

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबादः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 कौशल किशोर ने प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद के प्रधानाध्यापक पद पर तैनात विजय बहादुर सिंह यादव को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के विरुद्व परिषदीय विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तथ्यों को छिपाकर नियुक्ति पाने के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया है।

विजय बहादुर के विरुद्व सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को भेजे गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि विजय बहादुर ने वर्ष 1980 में शीशवती यादव से विवाह किया था इसके उपरांत पुनः दूसरा विवाह वर्ष 1982 में आशा देवी के साथ किया। जिसमें पूर्व पत्नी शीशवती यादव को गुजारा भत्ता भी भुगतान किया जा रहा था। विजय बहादुर की नियुक्ति वर्ष 1997 में सहायक अध्यापक पद पर की गयी थी। कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के तहत दो पत्नियों के रहते सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति प्राप्त की गयी जिसमें एक साथ एक से अधिक जीवित पत्नी होने का तथ्य गोपन किया गया है। वर्तमान समय में शीशवती यादव जो कि मा0 न्यायालय के आदेश के क्रम में विजय बहादुर के वेतन से गुजारा भत्ता प्राप्त कर रही है। इससे यह स्पष्ट है कि विजय बहादुर पर लगाये गये आरोप स्वतः सिद्ध है।

इस सम्बन्ध में शिकायती पत्र के क्रम में विजय बहादुर को अपना स्पष्टीकरण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा है। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस सम्बन्ध में सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद, वित एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) फर्रुखाबाद, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद को भी अवगत कराया गया है। वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद को इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि उक्त अध्यापक के सम्बन्ध में अपनी आख्या अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध करायें।

बसिक शिक्षा विभाग में कई अन्य भी ऐसे गुरू जी हैं जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नियां हैं। मृतक आश्रित कोटे से नियुक्त विकासखण्ड नबावगंज के ग्राम स्यानी निवासी सत्यबीर शाक्य ने भी दो शादियां की हैं। सत्यबीर शाक्य वर्तमान में बढ़पुर विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलौली महबुल्लापुर के सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। सत्यबीर शाक्य की पहली पत्नी प्रेमलता उर्फ प्रेमा से कोई संतान न होने पर थाना जहानगंज के ग्राम नगला जैतपुर निवासी अजिता शाक्य से दूसरी शादी दो वर्ष पूर्व की थी। पहली पत्नी प्रेेमलता शाक्य द्वारा विभाग को शिकायत किये जाने पर सत्यबीर शाक्य ने दूसरी पत्नी अजिता शाक्य से सम्बन्ध तोड़कर पहली पत्नी के पास रह रहे हैं। अब दूसरी पत्नी अजिता शाक्य ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, निदेशक बेसिक शिक्षा, मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर को शिकायत कर सत्यबीर शाक्य की सेवा समाप्ति की मांग की है। अजिता शाक्य द्वारा थाना मेरापुर में सत्यबीर शाक्य के विरुद्व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया है।

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की विज्ञप्ति में भी एक से अधिक जीवित पत्नी वाले पुरुष अभ्यर्थी शिक्षक नहीं बन सकेंगे। वहीं ऐसी महिला जिसने ऐसे पुरुष से शादी की हो जिसकी पूर्व से ही पत्नी हो वह भी शिक्षक नहीं बन सकेगी। शिक्षक बनने के लिए तथ्यों को छिपाकर कई शिक्षक नौकरी पाने की फिराक में है।