भिंड से छात्र का अपहरण कर हाई-वे के किनारें झाड़ियों में फेंका

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) सोमवार को शाम थाना राजेपुर क्षेत्र के इटावा बरेली हाईवे पर निविया गाँव के निकट जनपद भिंड ने अपहरण कर लाये गये छात्र को झाड़ियों में फेंक दिया गया| ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और उसे सीएचसी में भर्ती कराया| हालत गंभीर बतायी जा रही है|
दरअसल जनपद भिंड के थाना व मोहल्ला कूप निवासी 16 वर्षीय हाई स्कूल का छात्र अनुराग पुत्र ओम सिंह थाना राजेपुर के इटावा-बरेली हाई-वे पर ग्राम निविया के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला| जिसकी सूचना ग्रामीणों नें डायल 112 को दी| जिसके बाद डायल 112 मौके पर आ गयी| जिसके बाद अनुराग को गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती किया गया| उसके हाथ और कई जगह चोट भी लगी थी|अनुराग नें पुलिस को बताया कि वह सुबह 7:30 बजे चौधरी विद्या निकेतन के निकट कोचिंग पढ़ने जा रहा था|  उसी समय तीन लोग आये उन्होंने कहा कि हमारा थैला उठवा दो| अनुराग नें बताया कि जब वह थैला उठाने लगा तो बदमाशों नें उसे बैन में डाल लिया| उसमे पहले से ही दो युवक बंधक थे| उन्हें कुछ सूंघाकर बेहोश किया गया था| अनुराग के अनुसार उसे भी कुछ नशीला पदार्थ सूंघा दिया| जिसके बाद उसे होश नही आया|  राजेपुर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार किया गया| थानाध्यक्ष दिनेश गौतम नें बताया कि जाँच की जा रही है| छात्र के परिजनों को सूचना दी गयी है| उसका उपचार किया गया| यहाँ से हालत गंभीर होनें पर अनुराग को लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|