पीस कमेटी की बैठक में की गई शांति की अपील

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) त्योहारों को लेकर शनिवार को शहर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोतवाल ने होली में हुड़दंग मचाने वालों को सख्त चेतावनी दी। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव और त्योहारों पर शांति बनाये रखनें की अपील की |
शहर कोतवाल जय प्रकाश शर्मा नें त्योहारों को लेकर शहर कोतवाल में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। बैठक में कोतवाल ने होली में हुड़दंग मचाने वालों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने सभी से अपील की यदि किसी स्थान पर होली दहन को लेकर कोई समस्या है तो तुरंत सूचित करें। कहा कि जनपद को गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। इसलिए हम सब को होली का त्योहार शांति सद्भाव के साथ मनाना है। त्योहारों के दौरान कोई भी ऐसी नई परंपरा नहीं बनानी है,जिससे अमन चैन में बांधा उत्पन्न हो। 
औपचारिकता में ही निपट गयी पीस कमेटी की बैठक
शहर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक औपचारिक रूप से खानापूर्ति के साथ सम्पन्न हो गयी| महज एक दर्जन व्यापारी ही बैठक में पंहुचे| बैठक में किसी विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी नजर नही आयी| मुबीन अंसारी, नन्हे पंडित, मो. इकलाख खान, सभासद अतुल शंकर दुबे, प्रदीप वाजपेयी, अनुपम रस्तोगी,अंकुर श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना, कुक्कू चौहान आदि रहे |