उफनाती गंगा में नावों से हो रहा बालू का अवैध खनन

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में गंगा और रामगंगा अभी बाढ़ पर है| पूरे क्षेत्र में बालू की जगह पानी है| लेकिन उसके भी बाढ के पानी के भीतर से बालू निकाल कर नाव से उनका परिवहन किया जा रहा है| इस तरह से जान को जोखिम में डालनें के साथ ही सिस्टम को भी ताक पर रखा जा रहा है|
दरअसल शहर के पांचाल घाट पर बालू का अबैध खनन लगातार चल रहा है| पहले नाव से परिवहन कर बालू लायी जाती है और उसके बाद बुग्गी या ट्राली से उसको जरूरत की जगह पर भेजा जा रहा है| मजे की बात है कि पुलिस की नाक के नीचे यह सब खेल चलता है| लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही| बालू का अवैध खनन में जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा खनन विभाग व कोतवाली पुलिस  का पूरा सिस्टम फेल हो गया है। रोक के बावजूद गंगा नदी से बालू की ढुलाई का धंधा बंद नहीं हुआ है।  दिन और रात बालू की ढुलाई हो रही है। हद तो यह कि पांचाल घाट चौकी से होकर बालू लदे वाहन गुजरतें हैं, पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला सेटिग पर चल रहा है। ऐसे में अब जब नीचे का सिस्टम सुस्त हो गया है, तब तो बालू की अवैध निकासी का धंधा मंदा कैसे होगा।  अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव नें बताया कि नावों से बालू का अबैध खनन की जानकारी हुई है|सम्बन्धित एसडीएम, खनन विभाग को मौके पर भेजकर जाँच करायी जायेगी| जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी|