दुनिया का सबसे जहरीला सांप निकलनें से मचा हड़कंप

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सोमवार को खेत  में काम कर रहे ग्रामीणों में उस समय अचानक भगदड़ मच गयी जब उन्हें खेत में दुनिया का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर नजर आ गया| ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने सपेरे को भेजकर सांप को पकड़वा लिया|
विकास खंड राजेपुर के ग्राम लीलापुर निवासी यशपाल पुत्र हरिभजन अपने खेत में चारे की फसल काटनें गये थे| तभी उनके खेत में जहरीला सर्प रसेल वाइपर (दबौया सांप) नजर आ गया| जिसे देखकर वह भाग खड़े हुए| शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी मौके पर एकत्रित हो हो गये| ग्रामीणों नें फोन पर जिला सामाजिक एवं वानिकी अधिकारी पीके उपाध्याय को सूचना दी| जिसके बाद सपेरा मौके पर पंहुचा सांप को कड़ी मसक्कत के बाद पकड़ लिया |
यूपी के सोनभद्र में ही पाया जाता है रसेल वाइपर
विश्व के सबसे जहरीले सांपों में जाने वाले रसेल वाइपर की प्रजाति उप्र के एकमात्र सोनभद्र में ही पाई जाती है।  इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी यह कभी-कभी दिख जाते हैं
विष ऐसा कि घंटे भर में मौत
डीएफओ पीके उपाध्याय ने बताया कि हैं कि रसेल वाइपर के काटने के एक घंटे बाद भी मौत हो सकती है।