तीन अधिक्ताओं को नोटिस, एक ‘बार’ से बाहर

CRIME POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन और जिला प्रशासन के बीच शुरू हुई तकरार बढती ही जा रही है| वहीं हड़ताल के दूसरे दिन बार जिला बार एसोसिएशन नें तीन अधिवक्ताओं को हड़ताल के नियम विरुद्ध कार्य करनें के चलते नोटिस थमा दिया है| वहीं एक तहसील के अधिवक्ता को इसी आरोप में बार से बेदखल कर दिया गया है|
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव व महासचिव संजीब पारिया नें अधिवक्ता जितेन्द्र सक्सेना, आशुतोष कटियार व बृजेश यादव अधिवक्ता तहसील सदर को नोटिस जारी किया है| जिसमे कहा है कि जब बार एसोसिएशन की कलम बंद हड़ताल की जानकारी थी तो भी आपके द्वारा नियम विरुद्ध संगठन की अवमानना करते हुए कार्य किया| जिसके चलते तीनो अधिवक्ताओं को नोटिस थमा कर एक सप्ताह में जबाब माँगा है|
अधिवक्ता बृजेश यादव तहसील बार एसोसिएशन से बाहर
तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार नें जारी प्रेस नोट में बताया कि अधिवक्ता बृजेश यादव द्वारा हड़ताल के बाद भी विक्रय पत्रों का पंजीकरण कराया| जिसके चलते उनकी तहसील बार एसोसिएशन की सदस्य समाप्त की जाती  है|