विधुत लाइन ठीक करनें के दौरान लाइन मैंन की करंट से मौत

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बिजली विभाग की लापरवाही से एक और लाइन मैंन की जान चली गयी| उसके परिवार को मुसीबत का अँधेरा छा गया| घटना की सूचना बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर एकत्रित हो गयी| परिजनों मौके पर हंगामा शुर कर अवर अभियंता को बुलानें की मांग की| बाद में जेई नें पंहुच कर नें मृतक पत्नी को 1 लाख का चेक दिया और चार लाख शासन से दिलानें का भरोसा दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम खुदागंज निवासी 45 वर्षीय लालजी बाथम  पुत्र रामचंद्र विधुत विभाग में लाइन मैंन का कार्य करता था| लिहाजा शनिवार को भी सूचना आने पर वह ग्राम कतरौली पट्टी निवासी वीरेंद्र के नलकूप की विधुत लाइन ठीक करनें वह डबल पोल पर चढ़कर विधुत लाइन ठीक कर रहा था| तभी सप्लाई आ गयी| जिससे जोरदार करंट लग गया| गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे तो डॉ० विकास पटेल नें मृत घोषित कर दिया|
लाइन मैंन की मौत होनें की खबर पर भोजपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अभय सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये| परिजनों की मांग पर जेई रंगलाल पाल ने मृतक की पत्नी अनीता को एक  सहायता लाख का चेक और शासन से सहायता राशि दिलानें का भरोसा दिया| जिसके बाद परिजन शांत हुए|