गौशाला में चारे की बेहतर व्यवस्था के दिए मंत्र

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें शुक्रवार को गौशाला सहाबगंज से सम्बद्ध ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर गौशाला में चारे की बेहतर व्यवस्था के तरीके बताये|
डीएम नें बीडीओ नवाबगंज को निर्देश दिये कि गौशाला में क्षेत्र पंचायत से निर्माणाधीन सेड का 15 दिन में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये| उन्होंने सम्बद्द गौशाला में एक-एक गौपालक लगाने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि एसडीएम व बीडीओ हरे चारे की बेहतर व्यवस्था हेतु गौशाला से सम्बद्ध ग्राम पंचायतों में भूमि चयन करें। गौशाला तक हरा चारा पहुॅचाने हेतु परिवहन की व्यवस्था ग्राम निधि से की जाये| प्रत्येक प्रधान रोस्टर के अनुसार गौशाला का निरीक्षण करें। गौवंश की समस्या जनसामान्य से ही उत्पन्न हुई है,इसलिए गोवंश संरक्षण की जिम्मेदारी भी ग्राम प्रधानों को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गौसंरक्षण बिना जनसहयोग के संभव नहीं है,इसलिए गौसंरक्षण में सहयोग कर अपनी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान निभाएं। प्रत्येक ग्राम से गोवंश हेतु रोटी एकत्र कर गौशाला में पहुॅचाने के निर्देश दिए। ऐसे किसानों को चिन्हित किए जाए जो मक्का-धान की फसल करते है। मक्का-धान निकालने के बाद उन किसानों से पुवाल-मक्का की ठठेरी एकत्र कर,चारा मशीन से कटवाकर गौशाला में पहुॅचाया जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी कायमगंज सुनील यादव आदि अधिकारी रहे|
ठेकेदार को ऊॅची चरही का निर्माण कराने के निर्देश
निर्माणाधीन गौशाला कड़ियोली,नवाबगंज का डीएम ने निरीक्षण किया| उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। ठेकेदार को ऊॅची चरही का निर्माण कराने के निर्देश दिये।कार्यदायी संस्था को तेजी के साथ निर्माण कार्य कराने के भी निर्देश दिए।
बबना नवाबगंज में कब्जा मुक्त 900 बीघा भूमि पर कराए जा रहे तालाब निर्माण का निरीक्षण कर भी जायजा लिया।बीडीओ को तालाब निर्माण की स्वयं मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।