गोकशी के मामले में दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मी सस्पेंड

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

बहराइच:(जेएनआई) मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में दो दिन पहले हुई गोकशी मामले में लापरवाह सर्किल दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों को शनिवार निलंबित कर दिया गया। जांच में पुलिस कर्मियों की लापरवाही उजागर होने पर एसपी ने यह कार्रवाई की है। कई और पर कार्रवाई की तैयारी है।
जिले में गोकशी की घटनाएं थम नहीं रही हैं। एसपी के हिदायत के बाद भी सर्किल प्रभारी क्षेत्र में सक्रिय नहीं हो रहा है, जिसके चलते दो दिन पहले मटेरा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में एक बार फिर गोकशी की घटना को अंजाम दे दिया गया। इस मामले में एसपी ने उच्चाधिकारियों से जांच कराई। जांच में सर्किल दारोगा व चार सिपाहियों की भूमिका संदिग्ध मिलने पर सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसओ को भी अपने स्तर से अपने क्षेत्र में सभी सर्किलों की लगातार समीक्षा करते रहने की चेतावनी दी गई है। अभी कुछ और लोगों को भी रडार पर लिया गया है, जो ऐसी घटनाओं को नजर अंदाज या फिर आरोपितों को बचाते रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही इन पर भी बड़ी कार्रवाई संभव है।
बहराइच एसपी डॉ० विपिन कमार मिश्र ने बताया कि लापरवाही पर कार्रवाई की गई है। जवाबदेही से कोई बच नहीं सकता है। अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखना हर सर्किल प्रभारी का नैतिक दायित्व है।