एंबुलेंस कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष सहित 7 के खिलाफ एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) मुख्य चिकित्साधिकारी नें एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सहित 7 के खिलाफ एस्मा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है|
सीएमओ डॉ० सतीश चंद्रा नें शहर कोतवाली में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि बीते 28 जुलाई को जनपद में सभी 108 व 102 के एंबुलेंस चालक व एएलएस द्वारा लोहिया अस्पताल में हड़ताल की जा रही थी| उसी दिन उनसे समझौता वार्ता की गयी| जिसमे सभी एंबुलेंस चालकों से एंबुलेंस की चाबियां हस्तगत कर ली गयी थी| एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर सौरभ चौहान नें जानकारी दी कि कुछ पूर्व एंबुलेंस चालको के द्वारा  संचालित एंबुलेंस का विरोध कर बाधा पैदा की जा रही है| आरोपी कादरी गेट निवासी शिवजीत सिंह, जस्टपुर अलीगंज एटा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह यादव, कृष्णकान्त यादव रोहिला मोहम्मदाबाद, आलोक यादव तिगमा मैनपुरी, शिशिर कुमार हरदोई, एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कश्मीर कनौजिया व रूपनगर मोहम्मदाबाद निवासी सुनील यादव के खिलाफ एस्मा के तहत कार्यवाही की सिफारिश की| पुलिस नें आवश्‍यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्‍मा) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| जाँच आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार को दी गयी है| विदित है कि प्रदेश सरकार नें बीते 27 मई 2021 को एस्मा लागू कर चुकी है|