आलू व्यापारी को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

ARRESTफर्रुखाबाद: शहर कोतवली क्षेत्र के ठंडी सड़क स्थित नवभारत भवन के सामने रंगदारी बसूल करने के विवाद में सरे बाजार आलू व्यापारी के सर में गोली मार दी गयी थी| जिससे आवास विकास निवासी विकास वाथम पुत्र नरेन्द्र वाथम घायल हो गया| घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने गोली मारने के आरोपी को दबोच लिया है|

विदित है कि 24 अक्टूबर 2015 को विकास वाथम ठंडी सड़क पर टेंट लगाकर उसमे आलू भरकर व्यापार करते है| घटना के अनुसार ग्राम देवरामपुर निवासी रिंकू यादव पुत्र जितेन्द्र यादव आया और मौके पर मौजूद विकास के चचेरे भाई होरीलाल से शराब पीने के लिये 200 रुपये मांगे| जब होरी ने मना किया तो रिंकू ने विवाद कर दिया| विवाद होता देख विकास बीचबचाव करने पंहुच गया| जिसके बाद मामला शांत हो गया|

अगले दिन सुबह रिंकू यादव दोबारा मौके पर पंहुचा तो विकास के पक्ष के लोगो ने मिलकर रिंकू को पीट दिया| रिंकू ने घटना की सूचना अपने साथियों को दी| कुछ देर बाद मौके पर ग्राम देवरामपुर के प्रधान शैलेन्द्र यादव, विनय यादव आदि कई अन्य दबंग किस्म के लोग आ गये| उन्होंने तबडतोड़ फायरिंग व् पथराव कर दिया| जिससे विकास सर में गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया|
घटना के सम्बन्ध में रेलवे रोड चौकी इंचार्ज मिर्जा सदरे आलम बेग ने आरोपी अमित यादव उर्फ़ नीलू को द्वोच लिया| को दबोच लिया|