पठानकोट एयरबेस से बैग के साथ पकड़ा गया एक आतंकी, पूछताछ जारी

CRIME FARRUKHABAD NEWS राष्ट्रीय

ppनई दिल्ली: सुरक्षा बलों ने पठानकोट के एयरबेस से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों को एक बैग बरामद मिला है। संदिग्ध आतंकी से पूछताछ जारी है। सुरक्षा बलों ने सभी सड़कें टिबरी कैंट से हाइवे और गुरुदासपुर को बंद कर दिया है। किसी को भी टिबरी कैंट इलाके में जाने की इजाजत नहीं है। सुरक्षाबलों ने टिबरी मिलिट्री स्टेशन के निकट के सभी गांवों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से घरों के अंदर रहने को कहा है।

इससे पहले गुरुदासपुर में टिबरी कैंट के पास दो संदिग्धों को घूमते हुए देखा गया है। दोनों संदिग्धों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। कुछ देर बाद ही दोनों गायब हो गए। पुलिस दोनों संदिग्धों की तलाश में जुट गई थी।सुरक्षा बलों ने पठानकोट के एयरबेस से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों को एक बैग बरामद मिला है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुदास पुर के गांव पंधेर के निकट सेना का आर्मी बेस है। आर्मी बेस के निकट सेना की वर्दी में दो लोगों को घूमते हुए देखा गया। उनकी चाल-ढाल देककर लोगों को उन पर कुछ शक हुआ तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तबतक दोनों संदिग्ध गायब थे। पुलिस और सेना से इलाके को चारो और से घेर लिया है और दोनों की तलाश में जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों के दिखने के बाद सेना ने पश्चिमी सेक्टर के सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में आतंकी मॉड्यूल्स हो सकते हैं। सेना का पूरा फोकस जमीन खतरे से सेना के ठिकानों की सुरक्षा पर है।