ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव को हुए नामाकंन

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों के लिए छह जून को नामांकन किया गया| इसको लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय रहा|  इस चुनाव में पद रिक्त न रहे, इसको लेकर प्रशासन नें पूरा प्रयास किया|
जिले में ग्राम पंचायत के 2028 व प्रधान के दो पदों पर उपचुनाव होना है| जिसको लेकर जनपद के सभी व्लाकों में जिला पंचायत सदस्यों नें अपना नामाकंन कराया| इसके बाद पर्चों की जाँच भी की गयी| व्लाकों के बाहर पर्चा जमा करनें को लेकर भीड़ जमी रही| पुलिस की भी पुख्ता व्यवस्था थी| विकास खंड बढ़पुर में भी प्रत्याशियों की दिन भर कदमताल चलती रही| इसके बाद पर्चों की जाँच भी हुई|
वहीं विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम रैसेपुर में प्रधान निर्वाचित होनें पर बाद मौत होंने पर उसकी पत्नी कमलेश कुमारी नें प्रधान पद का पर्चा दाखिल किया| इसके साथ ही इसी गाँव के रामकिशोर शर्मा नें भी पर्चा दाखिल किया|
आगे यह है कार्यक्रम
सात जून को नाम वापसी सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक होगी। इसके बाद सात जून को ही चुनाव चिन्ह का आंवटन भी कर दिया जाएगा। 12 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 14 जून को सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी। मतगणना पूर्ण होने के बाद विजेता के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
जिले में किस व्लाक में कितने पद रिक्त
विकास खंड बढ़पुर में ग्राम पंचायत सदस्य के 187,कमालगंज में 381, कायमगंज में 372, मोहम्मदाबाद 298, राजेपुर में 188, नवाबगंज 231, शमसाबाद 371 पद रिक्त हैं | इसके साथ ही विकास खंड मोहम्मदाबाद व नवाबगंज में एक-एक प्रधान पद पर भी उपचुनाव होना है|