फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस कितना भी अपनी हाथ से अपनी पीठ ठोंक ले| लेकिन हकीकत इससे इतर है| जिले के अधिकारियों को धमकी मिलनें लगे तो अपराधियों के हौसलें के आ सकता है| फिलहाल जिलाधिकारी नें इस सम्बन्ध में एसपी को पत्र लिख सिटी मजिस्ट्रेट के लिए एक गनर दिये जानें को कहा है। कि शहर के रोडबेज बस अड्डे का अतिक्रमण हटाये जानें से खफा किसी व्यक्ति नें नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को धमकी दी| नगर मजिस्ट्रेट नें इसकी जानकारी डीएम मानवेन्द्र सिंह को दी| सिटी मजिस्ट्रेट को धमकी मिलने के मामले को डीएम नें गंभीरता से लिया है| डीएम नें एक पत्र पुलिस अधीक्षक को लिखकर नगर मजिस्ट्रेट को एक सशस्त्र गनर उपलब्ध कराने को भी कहा है।
दरअसल तेज-तर्रार अफसर नगर मजिस्ट्रेट अशोक मौर्या नें फर्रुखाबाद रोडवेज बस स्टेशन के बाहर से दशकों चले आ रहे पक्के व्यावसायिक अतिक्रमण जेसीबी से गिरा दिए थे। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि धमकी से भयभीत नहीं हैं, फिर भी डीएम व एसपी को अवगत करा दिया है। बस अड्डे के बाहर अतिक्रमण किए एक व्यक्ति पर शक है।
डीएम मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट को धमकी मिलने के मामले में घटना को गंभीरता से लिया गया है। मामले में एसपी को पत्र लिखा गया है| नगर मजिस्ट्रेट को एक सशस्त्र गनर उपलब्ध कराने को भी कहा है।