फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) किसान सम्मान निधि को लेकर एक बड़ा फर्जीबाडा सामने आने के बाद विभाग नें पुलिस को तहरीर दी| लेकिन कार्यवाही ना होनें पर मंत्री मंत्री सन्न रह गये| प्रभारी मंत्री नें बताया कि यह गंभीर मामला है इस सम्बन्ध में डीएम-एसपी से वार्ता की जायेगी| इसके साथ ही मंत्री नें बजट की खूबियों से अबगत कराया|
पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास पर आये प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत लोक कल्याणकारी बजट को जनता के लिए समर्पित किया है इस बजट के माध्यम से देश के किसानों नौजवानों गरीबों एवं महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है| भारत और चीन सीमा पर चल रहे विवाद में भारतीय सैनिकों के पराक्रम के आगे चीनी सैनिकों ने अपने कदम पीछे कर लिए हैं। 2022 तक भारत के प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना घर बनाने के संकल्प को पूर्ण करने की ओर सरकार आगे बढ़ रही है|
इसी के साथ उन्होंने कहा कि दाल, चना, मूंग, मसूर आदि पर एमएसपी बढ़ायी गयी है| अन्य राजनीतिक दल वैश्विक महामारी में भी जनता के हमदर्द नहीं बन सके। कार्यकर्ता जन जन के बीच जाकर लोक कल्याणकारी बजट के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करने का कार्य करें|
आलू के सम्बन्ध में बोले जानकारी हुई है कृषि मंत्री से बात करेंगे
प्रभारी मंत्री नें कहा कि जिले में आलू किसानों की समस्याओं और उनके मूल्य निर्धारण को लेकर कृषि मंत्री से वार्ता कर रास्ता निकालेंगे|
डाक विभाग नही होगा विलय
प्रभारी मंत्री नें कहा कि डाक विभाग के पास कार्य कम है| लेकिन उसे दूसरी जगह पर विलय नही किया जायेगा| डाक कर्मियों के लिए अलग से काम निकाला जायेगा| जिस तरह से टाइप टाइपराइटर अब लोग नही लेते उसी तरह से डाक विभाग की उपयोगिता कम हुई है| लेकिन उनका विलय नही होगा|
किसान सम्मान निधि के घोटाले पर मंत्री सख्त
जिले में किसान सम्मान निधि का पैसा मदरसा संचालक के द्वारा निकाल लेनें के मामले में गांव अजीजलपुर निवासी मुस्लिम खान की पत्नी हुस्नआरा बेगम ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा उनके तीन बच्चों के खातों में आया है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जांच कराई तो मामला सही निकला। भूमिहीन बच्चों के खाते एटा जिले की एसबीआई की सराय अहगत शाखा में खाते खुलवाकर फर्जीवाड़ा किया गया। लेकिन उप निदेशक कृषि राजकुमार ने थाना जहानगंज में तहरीर दी| लेकिन कार्यवाही ना होंने के की बात पर प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा नें इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर कार्यवाही कराने के संकेत दिये|
डाक बंगले में प्रभारी मंत्री से मिले पीड़ित दम्पत्ति
थाना मऊदरवाजा के ग्राम गढिया ढिलाबल निवासी रामनरेश पुत्र तेजराम नें डाकबंगले में प्रभारी मंत्री से गुहार लगायी कि उसके पुत्र रिंकू को पुलिस नें बैट्री चोरी के फर्जी आरोप में पकड़ा और 40 हजार रिश्वत ना देनें पर नशीला पाउडर लगाकर जेल भेज दिया| मंत्री नें एसपी अशोक कुमार मीणा से मामले में जाँच कराने के निर्देश दिये|
दावेदार करते रहे प्रभारी मंत्री की परिक्रमा
प्रभारी मंत्री के आते ही जिले भर के दावेदार उनकी परिक्रमा में लग गये| कई चेहरे विरोधी पार्टीयों के नेताओं के भी भीड़ में नजर आये|
थानाध्यक्ष मऊदरवाजा के खिलाफ मंत्री से भाजपा नेताओं नें की शिकायत
प्रभारी मंत्री के सामने भाजपा जिला मंत्री अभिषेक बाथम नें शिकायत करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष मऊदरवाजा जेपी शर्मा बिना पैसे लिए फरियादी का कोई काम नही करते| पैसा मिले तो आतंकवादी को छोड़ दें और यदि पैसा ना मिलने तो हैलमेट ना पहनने वाले को आतंकवादी बना दें| उनकी कार्यप्रणाली सरकार की मंशा से इतर है| मंत्री नें कार्यवाही का भरोसा दिया| साथ में भाजपा नगर की टीम रही|
पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि बाबूराम निषाद ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट आमजन के लिए लोकलुभावन, विकास युक्त और मंगलकारी साबित होगा। व्यवसायियों और उद्यमियों के लिए भी विभिन्न योजनाएं अमल में लाई गई हैं| भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, कुलदीप गंगवार, भूदेव राजपूत, मिथिलेश अग्रवाल, दिनेश कटियार, राहुल राजपूत, भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय, विमल कटियार, शिवम दुबे, पंकज पाल, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील कुमार रावत, पूर्व जिला महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर, अशनील दिवाकर, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, अभिषेक त्रिवेदी, गोपाल राठौर आदि रहे|
मेला रामनगरिया में विकास प्रदर्शनी का किया अबलोकन
पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद प्रभारी मंत्री मेला रामनगरिया पंहुचे और उन्होंने विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों को देखा और योजनाओं की जानकारी ली| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा आदि रहे|