फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) प्यार का मनोवेग बढ़ जाने पर पर व्यक्ति की भावनाये एक तरफा हो जाती है,उसे सिर्फ प्यार दिखता है ,ओर ये प्यार की भावनाएं उसे कुछ और सोचने का मौका नही देती इसलिए ऐसा होता है। अक्सर लोग प्यार के चक्कर में माँ-बाप को क्यों भूल जाते हैं? यह सबाल हमेशा बना रहेगा| क्या माँ-बाप उनके बेहरत जीवन के सपनें नही देखते| लेकिन प्यार का मनोबेग उन्हें कुछ भी करने पर मजबूर करता है| जैसा की इस केस में सामने आया| पढ़े पूरी खबर
दरअसल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी नें थाना पुलिस को तहरीर दी| जिसमे उसने कहा कि मोहल्ला जबाहर नगर निवासी युसुफ पुत्र कयामुद्दीन उसके घर फर्नीचर का सामान लेनें आया था| युसुफ के पिता कयामुद्दिन फर्नीचर बना रहें थे| शिकायत करता युवक ने पुलिस को बताया कि घर पर पिता और बहन मौजूद थे| उसी समय उसकी छोटी बहन घर के रसोई में चाय बनानें गयी| उसी समय युसूफ नें नशीले पाउडर की एक पुडिया दी| जिसको चाय में मिलकर महिमा नें सभी परिजनों को पिला दिया जिससे सभी बेहोश हो गये और आरोपी युसूफ उसकी बहन को अपने साथ लेकर रफूचक्कर हो गया|
पुलिस नें मामले के आरोप में युसूफ, उसके पिता कयामुद्दीन, माँ रुबीना बानो, भाई अरशद, आशू, सलमान, अमन व अवरुद्दीन के खिलाफ 366 व 328 के तहत मुकदमा दर्ज किया है|