दोपहिया वाहन रैली निकाल यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को सुबह फतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम से सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें सड़क सुरक्षा माह के तहत दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखायी| कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने लोगों से सड़क पर वाहन चलाते समय निर्धारित किए गए मापदंड का शत प्रतिशत अनुपालन करने की अपील करते हुए कहा कि खुद सावधानी बरत कर प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित रह सकता है।
सीडीओ नें रैली रवाना करने के दौरान कहा कि दोपहिया वाहनों को चलाने के दौरान हेलमेट व कार व चापहिया वाहनों को चलाने या यात्रा करते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने को कहा। सहायक परिवहन अधिकारी एआरटीओ  शांतिभूषण पांडेय ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने की अपील की। बताया गया कि सड़क हादसे लापरवाही से होते है। ट्रैफिक नियमों का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
यह सावधानियां बरतें
तेज गति से वाहन न चलाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं। दोपहिया वाहन पर सफर करते समय हेलमेट लगाएं। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। ओवरटेक वाहन के दाहिनी ओर से करें। प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें।कोहरे में पीली लाइट का प्रयोग करें।