रफ्तार बनी मौत: दम्पत्ति सहित तीन की गयी जान, पांच जख्मी

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कायमगंज) कोतवाली क्षेत्र के बिरहीमपुर के निकट रोडबेज को ओवर टेक करने में दम्पत्ति सहित कार चालक की मौत हो गयी| जबकि पांच जख्मी हो गये| शवो को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

कासगंज के ग्राम गौरही निवासी अनिल सक्सेना अपनी पत्नी वन्दना के साथ पुत्री 17 वर्षीय अल्पना को कानपुर में सीपीएमटी की परीक्षा दिलाने जा रहे थे| उसी गाँव के राजकुमार पुत्र शिवदयाल अपनी पुत्री 18 वर्षीय रश्मि को सीपीएमटी में प्रवेश के लिये ले जा रहे थे| उनके साथ पुत्र गौरव भी था| स्कर्पियो अखिलेश पुत्र जगदीश चला रहा था| वही प्रदीप पुत्र विनोद कुमार भी साथ में था|

सुबह अखिलेश कार तेज गति से लेकर जा रहा था| जब वह कायमगंज क्षेत्र के ग्राम बिराहीमपुर के निकट पंहुचा तो बस को ओवर टेक करने में कार अनियंत्रित होकर खड्ड में चली गयी| जिससे चालक अखिलेश, अनिल सक्सेना व उनकी पत्नी वन्दना की मौत हो गयी| जबकि राजकुमार, गौरवरश्मि व प्रदीप जख्मी हो गये| गम्भीर रूप से जख्मी राजकुमार व अल्पना को सीएचसी कायमगंज लाया गया| जबकि शवो को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा|

कोतवाल डीबी तिवारी ने जेएनआई को बताया की घायलों को उपचार हेतु भेज दिया गया है|