थाने पंहुचे एसपी से कच्ची शराब की बिक्री होने की शिकायत

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(मेरापुर)थाने पंहुचे एसपी संतोष मिश्रा ने नवनिर्मित कार्यालय का शुभारम्भ किया| उन्होंने इस दौरान एसपी से शिकायत की गयी और कच्ची शराब की बिक्री पर रोंक लगाने की मांग हुई| एसपी ने पुलिस को शराब माफियाओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये|
शनिवार को एसपी थाने में पंहुचे| उन्होंने नवनिर्मित कार्यालय का शुभारम्भ करने के बाद थाना परिसर का निरीक्षण किया| उन्होंने थानाध्यक्ष आवास,पानी की टंकी व शौचालय आदि का जायजा लिया| इस दौरान एसपी से कोकापुर प्रधान सुरेन्द्र सिंह ने शिकायत कर कहा कि एटा सीमा पर टपुआ में कच्ची शराब बनती है| उसकी बिक्री पर रोंक लगाने की मांग की| उन्होंने इस सम्बन्ध में शराब माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये|
जिस समय एसपी थाने में प्रवेश कर रहे थे उसी समय तीन सिपाहियों के लम्बे बाल देख एसपी भडक गये| उन्होंने जीरो कटिंग कराने के निर्दश दिये| इस दौरान सीओ कायमगंज राजवीर सिंह,थानाध्यक्ष सुदीप मिश्रा आदि पुलिस कर्मी रहे|