फेसबुक पर मित्र बना दिल्ली से किया युवक का अपहरण, तीन गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दिल्ली से युवक का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने में पुलिस नें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें सकुशल युवक को बरामद कर परिजनों को सौप दिया|
शहर के चाँदपुर निवासी रंजित कटियार पुत्र सतीश चन्द्र नें कोतवाली में बीती रात मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे पुलिस को बताया की मेरे मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारे पुत्र अनुज का अपहरण कर लिया है| अगर उसे जिंदा चाहते हो थे| तो तुरंत 10 लाख रूपये की व्यवस्था करो| रंजित नें मुकदमें में कहा आरोपी उसके पुत्र अनुज की हत्या करने की धमकी दे रहे है|
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर कोतवाली पुलिस नें आरोपियों के मो० नंबर डालकर अपहरण की धारा 364 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज आकर लिया| जाँच शहर कोतवाल वेदप्रकाश पाण्डेय को दी गयी| युवक का अपहरण होनें की घटना नें पुलिस के आलाधिकारियों को हिला दिया| खुद एसपी अशोक कुमार मीणा नें संज्ञान लेकर पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनायीं| पुलिस नें बीती रात शहर के सुनहरी मस्जिद के निकट एक कार की घेराबंदी कर तीन आरोपी मोहम्मदाबाद के ग्राम रोहिला निवासी राजीव यादव पुत्र वीरेंद्र सिंह, कल्लू यादव उर्फ रमेश पुत्र श्री कृष्ण एवं जनपद मैनपुरी के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी नरेंद्र यादव पुत्र अजीत सिंह को गिरफ्तार किया| उनके साथ कर से पुलिस नें अनुज को बरामद कर लिया|
उधारी की रकम लेनें के लिए किया युवक का अपहरण
पुलिस को आरोपियों नें बताया की  शिकायत कर्ता रंजीत सिंह के बेटा अनुराग हमीरपुर में मौरम का व्यापार करता है| उसने आरोपी नरेन्द्र से 6 लाख रूपये उधार लिए थे| जो वह वापस नही कर रहा था| जिसके बाद फेसबुक से रंजीत के बेटे अनुज के अपहरण की योजना बना डाली| आरोपियों नें पहले उसके साथ सोशल मीडिया (फेसबुक)पर सम्पर्क गहरा किया| इसके बाद आरोपी दिल्ली गये और अनुज का अपहरण कर लिया|