विभागों के बकाया बिजली बिल जमा ना होनें से डीएम के तेवर तल्ख

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे डीएम नें सभी विभागों को उनके बकाया बिजली बिल जमा करने के निर्देश दिये|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें टेल सफाई की एसडीएम के साथ सत्यापन कर ज्वाइंट रिपोर्ट ना मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की| उन्होंने कहा यदि रिपोर्ट जल्द नही मिली तो शासन को शिकायत भेजी जायेगी| मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकिशोर सिंह से डीएम ने पशु धन सहभगिता योजना का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये| डीएम ने बैठक में कहा कि निरीक्षण में व्यक्तिगत शौचालयों, पीएम आवास व सीसी रोड़ में गुणवत्ता सुनिश्चित नही की जा रही है| सभी खंड विकास अधिकारी गांवों में जाकर खुद निरीक्षण कर गुणवत्ता परखें| विकास कार्यों में अनियमितता मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|
उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से लोहिया अस्पताल में डायलेसिस शुरू किया जाये| डीएसओ जीवेश मौर्य को निर्देश दिये की सभी रिक्त राशन की दुकानों पर स्वंय सहायता समूह का चयन करने के निर्देश दिये| राजेपुर विकास खंड क्षेत्र के गौवंश पकड़ने के गौशाला भेजने के भी निर्देश जारी किये| श्रम विभाग में 21000 की जगह केबल 9000 मजदूरों का पंजीकरण मिला| जिसमे डीएम नें भट्टा मजदूरों और कार्यदायी संस्थाओं में काम करने वाले मजदूरों का पंजीकरण करने के निर्देश दिये| सीडीओ डॉ० राजेन्द्र पैंसिया, सीएमओ वन्दना सिंह आदि रहे|