सीएमओ कार्यालय के डाक्टर और जिला जेल के बंदी सहित 11 पॉजिटिव

FARRUKHABAD NEWS POLICE कोरोना जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोरोना की रफ्तार बढती ही जा रही है| लाख सुरक्षा के मानकों का प्रयोग होनें के बाद भी सोमवार को आयी रिपोर्ट में सीएमओ कार्यालय के चिकित्सक और जिला जेल के बंदी सहित 11 कोरोना संक्रमित निकले है| जिला जेल की सलाखों के पीछे भी कोरोना दाखिल होनें से हडकंप है|
सोमवार को आयी रिपोर्ट में फतेहगढ़ के नगला नयन निवासी 27 वर्षीय महिला, फतेहगढ़ की जिला जेल में बंद 27 वर्षीय बंदी, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के आयुष्मान अनुभाग में तैनात डॉ० अमित मिश्रा, कायमगंज के मोहल्ला बजरिया निवासी 18 वर्षीय युवती, फतेहगढ़ के भोलेपुर निवासी 27 वर्षीय महिला, कायमगंज के बजरिया निवासी 35 वर्षीय व 50 वर्षीय  पुरुष, नवाबगंज निवासी 60 वर्षीय वृद्ध, शहर कोतवाली के मोहल्ला अमेठी कोहना निवासी 36 वर्षीय व 26 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव आया है|
जिला जेल के जेलर नें जेएनआई को बताया कि बंदी कोरोना पॉजिटिव निकला है| जिला प्रशासन के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जायेगी| जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें  जेएनआई को बताया कि कुल 11 केस पॉजिटिव निकले है| जिससे संख्या 430 हो गयी है| 304 मरीज ठीक हो गये है| जबकि 115 सक्रिय केस है|