आगामी पंचायत चुनाव के लिए भाजपा का एक्शन प्लान, पढ़े पूरी खबर

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

लखनऊ: उत्तर-प्रदेश में मिशन-2022 से पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीतने को प्रतिष्ठा प्रश्न बनाकर तैयारी में जुटे भारतीय जनता पार्टी के नेता संवाद और संपर्क बढ़ाने के लिए गांवों में डेरा डालेंगे। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में पार्टी सीधे मैदान में उतरेगी और फोकस बड़ी ग्राम पंचायतों पर किया जाएगा। पार्टी पदाधिकारियों को स्वयं चुनाव लड़ने की छूट रहेगी, लेकिन परिजनों को लड़ाने की मनाही होगी, ताकि आम कार्यकर्ताओं को मौका मिल सके।
यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव की जंग में प्रमुख दलों के साथ स्थानीय और छोटी पार्टियों द्वारा उतरने की तैयारी को देखते हुए चौकन्ने भाजपा नेतृत्व ने जिला पंचायत वार्ड से लेकर प्रदेश स्तर पर संयोजक व सह संयोजकों की तैनाती कर दी है। चुनाव में लगाए कार्यकर्ताओं के स्वयं लड़ने पर रोक है, जिससे प्रचार अभियान प्रभावित न हो सके।
वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम तय : प्रदेश उपाध्यक्ष और पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक का कहना है कि मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्य जारी है। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। तीन जनवरी को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा होगी और आगामी कार्ययोजना तय की जाएगी। विधानसभा क्षेत्रवार सम्मेलन भी प्रस्तावित हैं।