सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ के वरिष्ठ जेल अधीक्षक का हदयगति रुकनें से निधन

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE
फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रशासनिक कार्यों के लिए सख्त और व्यवहारिक रूप से मिलनसार सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी का अचानक हदय गति रुकने से देर शाम निधन हो गया| उनके निधन की खबर से कारागार विभाग के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया|
सेन्ट्रल जेल में बीते दो वर्षो से वरिष्ठ जेल अधीक्षक नें अपने कार्यकौशल से जेल को संचालित करने का कार्य किया| उन्होंने अपने दौरान में एक तरफ जेल के भीतर हस्तकला को भी बढ़ावा दिया और कैदियों को आत्मनिर्भर बनानें के क्षेत्र में कई काम किये| जिन्हें हमेशा याद किया जायेगा|
कारागार से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक श्री रिवजी शाम तकरीबन 4:30 बजे अपना विभागीय कार्य निपटा कर जेल परिसर में बने आवास पर आये| देर शाम लगभग उनकी तबियत अचानक 10 बजे बिगड़ गयी| जिस पर परिजन और पुलिस कर्मी उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| लोहिया अस्पताल में जेल अधीक्षक को परीक्षण के बाद डॉ० राजकिशोर नें 10:15 बजे मृत घोषित कर दिया| उसके बाद परिजन आवास विकास के एक हदय रोग अस्पताल पंहुचे| लेकिन उन्हें अस्पताल  में कोई ना मिलने पर उन्हें दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया| जहाँ डाक्टर नें उन्हें घोषित कर दिया| जिसके बाद परिजन उन्हें जेल के सरकारी आवास पर ले आये|
दो वर्ष पूर्व सेन्ट्रल जेल में हुआ था तबादला
विदित है कि मुरादाबाद में वारिष्ठ जेल अधीक्षक के पद पर तैनात रहे एसएचएम रिजवी का तबादला 28 नवंबर 2018 को तबादला सेन्ट्रल जेल अधीक्षक के पद पर किया गया था|