सीओ व कोतवाल पर दो लाख लेकर छोड़नें का आरोप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीओ सिटी व शहर कोतवाल पर दो लाख की रिश्वत लेनें के बाद बेगुनाह को छोड़ने का आरोप लगा है| मामले में पीड़ित नें एसपी से न्याय की गुहार लगायी है| मामले की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला कछियाना लिंजीगंज निवासी संजीब कुमार पाल पुत्र महावीर पाल नें गुरूवार को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मिलकर उनसे शिकायत की| जिसमे आरोप लगाया कि 8 जुलाई को शाम 8:30 बजे वह लिंजीगंज बाजार में बैठा था| उस समय चावल का एक ट्रक लोड़ हो रहा था| किसी व्यक्ति नें पुलिस को सूचना दी कि ट्रक में अबैध तरीके से चावल लोड किया जा रहा है| जिसकी सूचना पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कोतवाल अनिल कुमार चौबे मौके पर आ गये और उससे ट्रक में लोड हो रहे चावल के विषय में जानकारी ली| लेकिन संजीब का कहना है कि ट्रक का चावल उसका नही है| लेकिन उसके बाद भी आरोपी पुलिस अधिकारियों नें संजीब को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया|
संजीब का आरोप है की कोतवाल अनिल कुमार चौबे को बताया कि ट्रक से उसका कोई लेना देना नही है| उसके बाद भी कोतवाल नें दो लाख रूपये मांगे और कहा कि सीओ नें कहा है कि जब तक दो लाख रूपये नही दोगे तब तक उसे नही छोड़ा जायेगा | उसे बिना कारण से उसे पुलिस अभिरक्षा में 26 घंटे रखा| सीओ के हमराही सुनील खोखर नें सीओ सिटी के कहनें पर गाली-गलौज व मारपीट कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया|
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नें बताया कि मामले की जाँच अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह को दी गयी है| जाँच के बाद किसी निष्कर्ष पर पंहुचा जायेगा|