हरदोई-शाहजहाँपुर की सीमा में दाखिल हुआ टाइगर

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) टाइगर आखिर वन विभाग को कई दिन कटरी में परेड कराने के बाद आखिर रामगंगा नदी को पार कर पड़ोसी जनपद की सीमा में प्रवेश कर गया| जिससे जिले के वन विभाग के अफसरों नें राहत की साँस ली|
दरअसल बीते लगभग तीन सप्ताह से राजेपुर के गाँव उदयपुर कटरी में टाइगर के पंजों के निशान मिलने के बाद से वन विभाग उसे पकड़ने में हर जुगत लगाता दिखा| लेकिन उसकी एक भी जुगत काम नही आयी| बीते दिन टाइगर के पड़ोसी जनपद हरदोई व शाहजहाँपुर सीमा में दाखिल होनें के कायस लगाये गये थे| शनिवार को इसकी पुष्टि हो गयी| वन विभाग की टीमों को हरदोई-शाहजहाँपुर की सीमा में रामगंगा नदी की कटरी में पंजे के निशान मिले| जिससे लगभग यह तय हो गया है कि टाइगर रामगंगा नदी को पार करके हरदोई-शाहजहाँपुर की ओर बढ़ गया।
वन विभाग की टीम को हरदोई के तिमिरपुर गाँव के आसपास पंजों के निशान मिले है|