भूमि कब्जों की शिकायतों से घीरे रहे डीएम-एसपी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर/राजेपुर प्रतिनिधि) शनिवार को समाधान दिवस के अवसर पर पंहुचे जिलाधिकारी मानवेंद्र व एसपी अशोक कुमार मीणा नें फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिये| अधिकारी अधिकतर भूमि विवाद के मामलों में ही घीरे रहे|
राजेपुर और अमृतपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में डीएम-एसपी पंहुचे| उन्होंने फरियादियों की समस्याएं को सुना और अवश्यक दिशा निर्देश दिये| राजेपुर के ग्राम हमीरपुर के प्रधान अवनीश सिंह ने शिकायत कर कहा की गाँव का कृपाल सिंह तालाब पर कब्जा किये है| डीएम नें एसडीएम बिजेंद्र कुमार को तत्काल कब्जा हटवाकर मकान ध्वस्त कराने के निर्देश दिये| थाना अमृतपुर में पंहुचे डीएम-एसपी से गुर्जरपुर पमारन निवासी वेदराम ने शिकायत की है कि गांव के दबंगों द्वारा चकमार्ग पर कब्जा कर लिया| जिसे हटवाने के निर्देश दिये गये|
डीएम नें थानाध्यक्ष एवं समस्त कानूनगो-लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि बार-बार कब्जा करने वालों पर तत्काल विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये| वि​वादित चकमार्गों की पैमाइश कर व मिट्टी लडवाकर उन्हें कायम कराने के निर्देश दिये| उन्होंने थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायातों पर पुलिस-राजस्व टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मौके पर ही गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। निस्तारण के समय सहयोग न करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये|