सपा नेता पर करोंडो की जमीन का फर्जी बैनामा कराने का आरोप , डीएम के सामने हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

lasmn singhफर्रुखाबाद: सपा नेता के द्वारा बैनामा करायी गयी साढ़े नौ बीघा जमीन को लेकर कई महिलाओ ने तहसील दिवस में अधिकारियो के सामने जमकर विवाद किया गया| अधिकरियो को अतिरिक्त फ़ोर्स बुलानी पड़ी|

विदित है कि बीते दिन सपा नेता एके राठौर ने मोहल्ला गढ़ी असरफ अली भीकमपूरा निवासी काले खां पुत्र सफी खां से गाटा संख्या 656 ,रकवा 1.89 का बैनामा करा लिया था | तब भी बाबूराम लोधे की पुत्री हेमलता पत्नी शिवराम सिंह निवासी मोहल्ला गोहाई ने इस जमीन को अपनी बताकर फर्जी बैनामा कराने का आरोप लगाया था| इसके बाद भी अधिकारियो बैनामा कर दिया | हेमलता का आरोप था कि जमीन काले खां के नाम नही बल्कि उसके पिता बाबू राम लोधी के नाम है|

मंगलवार को तहसील दिवस में जिलाधिकारी अनुराग पटेल मौजूद थे| तभी एडवोकेट लक्ष्मण सिंह के साथ हेमलता राजपूत, यशवीर सिंह, कंचन, कविता, संगीता, पूजा, नीतू, मालती, राजेश्वरी, आदि तहसील आ धमकी और कीमती जमीन को अपना बताकर फर्जी बैनामा करने का आरोप लगाया| अधिकारियो के सामने जमकर हाथ पटके| जिसके बाद शहर कोतवाल डीके शर्मा और महिला थानाध्यक्ष अर्चना गौतम भी आ गयी| जिलाधिकारी ने जाँच नगर मजिस्ट्रेट शिबबहादुर सिंह को दी है|
लक्ष्मण सिंह को मिली धमकी
जिस समय एडवोकेट लक्ष्मण सिंह तहसील दिवस में जमीन के फर्जी बैनामे को लेकर हंगामा कर रहे थे| जिसके बाद अधिकारियो के भरोसे के बाद सभी चले गये| लेकिन कुछ देर के बाद एडवोकेट लक्ष्मण सिंह पुन: तहसील दिवस में पंहुचे और उन्होंने एसपी से कहा की उनके फोन पर धमकी दी गयी है| लक्ष्मण सिंह ने बताया की उन्होंने पुलिस को धमकी देने के मांमले में तहरीर दी गयी है|