पत्नी से तलाक नहीं तो संतान गोद लेने के लिए उसकी अनुमति जरूरी: एचसी

CRIME LUCKNOW POLICE UP NEWS जिला प्रशासन

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला दिया है कि यदि किसी विवाहित हिंदू की पत्नी परित्यक्ता के रूप में बिना तलाक लिए पति से अलग रह रही है तो ऐसी स्थिति में हिंदू दत्तक ग्रहण व भरण-पोषण कानून के तहत दत्तक बच्चे के लिए पत्नी की पूर्वानुमति जरूरी है। हाई कोर्ट ने कहा कि यदि कोई हिंदू पुरुष संतान गोद लेना चाहता है तो इसके लिए उसकी पत्नी की सहमति अनिवार्य है। वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा है और तलाक नहीं हुआ है, तब भी पत्नी की मंजूरी अनिवार्य है। इसके बिना इसे वैध दत्तक ग्राहक नहीं माना जा सकता है।
मऊ के भानु प्रताप सिंह की याचिका खारिज करते हुए यह निर्णय न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने दिया है। याची के चाचा राजेंद्र सिंह वन विभाग में नौकरी करते थे। सेवाकाल में चाचा की मृत्यु हो गई। याची ने यह कहते हुए अनुकंपा आधार पर नियुक्ति की मांग की थी कि उसके चाचा ने उसे गोद लिया था। चाचा का अपनी पत्नी फूलमनी से संबंध विच्छेद हो गया था। लेकिन, दोनों ने तलाक नहीं लिया था। दोनों अलग रहते थे और उनके कोई संतान नहीं थी, इसलिए चाचा ने उसे गोद ले लिया था।
वन विभाग ने याची का प्रत्यावेदन खारिज कर दिया। इसे हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने कहा है कि याची का दत्तक ग्रहण वैध तरीके से नहीं हुआ है, क्योंकि हिंदू दत्तक ग्रहण कानून के मुताबिक संतान गोद लेने के लिए पत्नी की सहमति आवश्यक है। यदि पत्नी जीवित नहीं है या किसी सक्षम न्यायालय द्वारा उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ घोषित कर दिया गया हो, इसके सिवाए पत्नी के जीवित रहते उसकी मंजूरी के बिना दत्तक ग्रहण वैधानिक नहीं कहा जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि याची की चाची उसके चाचा से भले ही अलग रहती थी, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ था। इसलिए पत्नी की मंजूरी के बिना उसका दत्तक ग्रहण अवैध है।