आईजी को अपराधियों का नाम तक नही बता सके बीट सिपाही

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कानपुर के विकास दुबे कांड के बाद से सख्त हुई पुलिस अपराधियों को लेकर बेहद गंभीर है| लेकिन जनपद आये आईजी मोहित अग्रवाल को निरीक्षण के दौरान बीट सिपाही अपने क्षेत्र के अपराधियों के नाम तक नही बता सके| उन्होंने निरीक्षण के बाद नगर भ्रमण भी किया|
अपने दो दिवसीय दौरे पर आये आईजी फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पंहुचे| जहाँ उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में अपराध और अपराधियों की समीक्षा की| इसके बाद वह थाना मऊदरवाजा का निरीक्षण करने पंहुचे| उन्होंने विभिन्य पहलुओं पर निरीक्षण किया|
थाने के भीतर लटकी मिली टॉप-10 अपराधियों की सूची
आईजी नें थाने में प्रवेश करते ही सबसे पहले थाने के भीतर टंगी टॉप-10 अपराधियों की सूची पर गयी| जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की| उन्होंने थानाध्यक्ष जेपी शर्मा से टॉप-10 अपराधियों के मुकदमों के विषय में जानकारी ली| इसके साथ ही सूची थाने से बाहर लगाने के निर्देश दिये| ताकि जनता की नजर उन पर पड़ती रहे|
भोजनालय का टीन सेड नया लगवाने का निर्देश
आई को थाने की  मैस की टीन सेड टूटा मिला| जिस पर उन्होंने नया फाइवर का टीन सेड लगवाने के निर्देश दिये|
बीट सिपाही नही बता पाये अपने क्षेत्र के अपराधियों के नाम
आईजी नें बीट की सूची देखी और सिपाहियों से जानकारी लेनें के साथ ही हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर देखा| जिसके बाद उन्होंने बीट सिपाहियों से उनकी बीट के सक्रिय अपराधियों के नाम जाने तो सिपाही मुंह ताकने लगे| वह केबल हिस्ट्रीशीटरों के ही नाम बता सके| उन्होंने थाने से शहर तक पैदल गस्त भी किया| बिना मास्क लगाकर घूम रहे लोगों पर कार्यवाही करायी|
आईजी मोहित अग्रवाल नें जेएनआई न्यूज को बताया कि वह दो दिवसीय दौरे में थानाध्यक्ष की नियम विरुद्ध तैनाती, खराब छवि वाले थाना स्तर के अधिकारियों की समीक्षा, जनपद के टॉप-10 अपराधी, नगर के एक थाने के टॉप-10 अपराधी, ग्रामीण क्षेत्र एक थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची की समीक्षा, जनपद में सक्रिय अपराधियों की समीक्षा, इसके साथ ही साथ कोविड-19 के तहत बनाये गये नियमों के पालन सम्बन्धित व्यवस्था को देखा जायेगा|