एम्बुलेंस के पायलट को मरणासन्न कर छत से फेंका, हालत गंभीर, 13 के खिलाफ मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती देर रात अपनी डियूटी करके पंहुचे 102 एम्बुलेंस के पायलट को स्वास्थ्य कर्मी के पुत्र और उसके साथियों नें बेहरहमी से मारपीट कर छत से फेंक दिया था| जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी थी| उसे उपचार के लिए सैफई रिफर कर दिया गया| आक्रोशित एम्बुलेंस कर्मियों नें एसपी आवास का घेराव कर धरना दिया| पुलिस नें देर रात 13 के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया| फ़िलहाल एम्बुलेंस सेवा अभी बाधित है|
एम्बुलेंस के पायलट भवरपाल पुत्र रामकिशन नें कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमें के कहा है कि बीती रात लगभग 10:30 बजे वह डियूटी समाप्त करके लोहिया अस्पताल स्थित कैम्पस के हास्टल में वापस आया, उसने देखा कि वहां पहले से ही युवराज पुत्र एमके सिंह निवासी लोहिया कैम्पस, अमन कटियार, पवन द्विवेदी व आठ अज्ञात साथियों के साथ शराब पी रहे थे| हम लोगों को देखकर उन लोगों नें भवर और उसके साथी आदेश कुमार को गाली-गलौज कर दिया| उन्होंने आरोप लगाया कि तुम हम लोगों को कोरोना फैला रहे हो, जब इसका विरोध किया तो दबंगों नें सरिया निकाल कर सरकारी एम्बुलेंस तोड़ दी |
हंगामा सुनकर भीतर से प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, मोहित कुमार बाहर निकल आये| उन लोगों नें तोड़फोड़ कर रहे लोगों को रोंकनें का प्रयास किया तो दबंगों नें तमंचे निकाल लिए और सभी को हास्टल के भीतर दौड़ाया| इसी दौरान दबंगों नें एक पायलट आदेश कुमार को पकड़ लिया और घसीटकर लोहिया कैम्पस में बने सरकारी आवास जो एमके सिंह के नाम से आबंटित में ले गये और उसे बेहरहमी से मारपीट कर घर से नीचे फेंक दिया|
घटना के सम्बन्ध में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस नें धारा 147, 148, 149, 323, 504, 427, 307, 392, 188, 269, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया|
घटना के बाद घायल आदेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ से उसकी हालत नाजुक होनें पर उसे सैफई रिफर कर दिया गया| साथी के साथ हुई घटना से आक्रोशित एम्बुलेंस चालक जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह के साथ एसपी आवास पर आ गये उन्होंने वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया| एम्बुलेंस कर्मियों नें आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार पर आरोप लगाये की उनके समाने घटना हुई और वह देखते रहे| सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने जेएनआई को बताया कि पुलिस नें रात में कुछ को हिरासत में लिया है| पड़ताल की जा रही है| कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे जेएनआई को बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही होगी उनकी हड़ताल जारी रहेगी|