बड़े अपराधियों पर जल्द कसेगा शिकंजा: एसपी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: दूसरी बार जिले का चार्ज लेने के बाद एसपी मोहित गुप्ता ने साफ कर दिया कि बहुत जल्द वह बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसेंगे और छोटे अपराध को बड़ा होने से पहले रोकने का प्रयास भी करेंगे|

बीती रात जिले के कप्तान के रूप में चार्ज लेने वाले एसपी मोहित बीते 2012 में दो महीने तक जिले में तैनात रहे थे| उनके बाद वह एटा, चित्रकूट, बैराइच, फैजाबाद, अलीगढ़, मथुरा आदि जिलो में रहने के बाद वर्तमान में लखनऊ के सुरक्षा विभाग में थे| उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि अपराध को नियंत्रित करना| इसके लिये पुलिसिंग को और सख्त किया जायेगा| जिस पुलिस अधिकारी की रिश्वत लेने की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी| उन्होंने कहा की उनकी खास नजर लूट, डकैती आदि करने वाले बड़े अपराधियों पर रहेगी| जिनके ऊपर उनकी खास नजर रहेगी|

उन्होंने यह भी साफ़ किया की फ़तेहगढ़,लालदरवाजा, पांचाल घाट, सेन्ट्रल जेल चौराहे पर लगे सीसी टीवी कैमरों को दुरुस्त कराकर जिले की पुलिस का ट्विटर व फेसबुक एकाउंट सक्रिय किया जायेगा| जिससे पुलिस सीधे जनता से जुद आकर उनकी समस्या व राय समझ सके| उन्होंने यह भी कहा कि चोरी की घटनाओ के एफआईआर दर्ज नही होने की शिकायत भी मिलती है| यदि शिकायत आती है तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी| एएसपी त्रिभुवन सिंह मौजूद रहे|